जहरीला फल खाने से 11 बच्चों की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती

जहरीला फल खाने से 11 बच्चों की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती

ऊना। लालसिंघी क्षेत्र में जहरीला फल खाने से 11 प्रवासी बच्चों की तबीयत अचानक खराब हो गई। गंभीर हालत में बच्चों को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम ऊना के पुराना होशियारपुर रोड पर लालसिंगी में रह रहे प्रवासी बच्चों की अचानक तबीयत बिगडऩे लगी, जिस पर उनको अस्पताल ले जाया गया। 3 से 9 साल आयु वर्ग के लगभग 11 बच्चों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामले की जांच शुरू कर दी है।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments