केलांग में 26वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया शुभारंभ
लाहौल-स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग के पुलिस मैदान में प्राइमरी अंडर-12 छात्र-छात्राओं की 26वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
मंगलवार को लाहौल-स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग के पुलिस मैदान में प्राइमरी अंडर-12 छात्र-छात्राओं की 26वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ लाहौल-स्पीति जिला परिषद की अध्यक्ष अनुराधा राणा ने किया। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं दी और उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, बालीवॉल, खो-खो, सिंगल एवं डबल्स बैडमिंटन, टेबल टेनिस के साथ एथलेटिक्स के मुकाबले करवाएं जाएंगे । इस प्रतियोगिता में केलांग-1, केलांग-2 और उदयपुर ब्लॉक से 130 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।
What's Your Reaction?






