तुनुहट्टी में 602 ग्राम चरस सहित 3 लोग गिरफ्तार

तुनुहट्टी में 602 ग्राम चरस सहित 3 लोग गिरफ्तार

एम. नाथ। चंबा

प्रदेश के प्रवेशद्वार तुनुहट्टी में पुलिस ने तीन लोगों को चरस सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस दल एएसआई राजेश कुमार की अगुवाई में आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहा था। इस दौरान चंबा से पठानकोट की ओर जा रही आल्टो कार को जांच के लिए रोका। पुलिस को देखकर कार में बैठे तीनों व्यक्ति घबरा गए। शक के आधार पर पुलिस ने जब गाड़ी की गहनता से तलाशी ली तो गाड़ी से 602 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर ही तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान फजल खान, सनुडार व मजीद अहमद निवासी गनेड चुराह के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना चुवाड़ी में एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी डलहौजी हेमंत कुमार ने कहा कि तुनुहट्टी बैरियर पर पुलिस ने चरस बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments