ट्रकों-ऑपरेटरों पर बैंकों का 98 करोड़ का कर्ज

ट्रकों-ऑपरेटरों पर बैंकों का 98 करोड़ का कर्ज

बिलासपुर। एसीसी सीमेंट प्लांट बंद होने से बिलासपुर जिला ट्रक ऑपरेटर सहकारी सभा बरमाणा के ऑपरेटरों की आमदनी बंद हो गई है। दो माह से सहकारी सभा की कार्यकारिणी इस विवाद को सुलझाने के लिए सरकार के साथ बैठकों की परंपरा को तो पूरा कर रही है, लेकिन प्लांट शुरू करने के लिए धरातल पर कोई बड़ी कोशिश नजर नहीं आई है।

वर्तमान में सभा के ऑपरेटरों पर सरकारी बैंकों और निजी फाइनेंस कंपनियों का 98 करोड़ रुपये का कर्ज है। हालात यह हैं कि ऑपरेटर जिन पेट्रोल पंपों से गाड़ियों में डीजल भरवाते थे, उनकी भी पांच करोड़ की देनदारी है। प्लांट बंद होने के बाद उम्मीद थी कि जल्द सरकार और बीडीटीएस इसका समाधान करेगी, लेकिन दो माह बाद भी मुद्दे को सुलझाया नहीं गया। मार्च 2021 में बीडीटीएस के चुनाव हुए थे।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments