ट्रैक्टर की चपेट में आए बाइक सवार युवक; एक की मौके पर गई जान, दो गंभीर घायल

ट्रैक्टर की चपेट में आए बाइक सवार युवक; एक की मौके पर गई जान, दो गंभीर घायल

नाहन। अंब क्षेत्र में एक सडक़ हादसा पेश आया है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायल हुए है। जानकारी के मुताबिक कालाअंब सुकेती मार्ग पर एक बाइक और ट्रैक्टर की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायल हुए है। मृतक युवक की शिनाख्त पप्पू पुत्र राम जतन निवासी समस्तीपुर बिहार के रूप में हुई है।

रोहित पुत्र विनोद निवासी समस्तीपुर बिहार घायल हुआ है, जिसकी टांग में फैक्टर बताया जा रहा है। वहीं बाइक पर सवार एक अन्य युवक मनीष को भी चोट आई है। बाइक पर सवार यह तीनों युवक हरियाणा की सीमा में शिवा कालोनी में रहते हैं। यह कालाअंब में ही काम करते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments