एक्शन सीन करते अमिताभ बच्चन हुए घायल, पसलियों में चोट व सांस लेने में भी आ रही दिक्कत

एक्शन सीन करते अमिताभ बच्चन हुए घायल, पसलियों में चोट व सांस लेने में भी आ रही दिक्कत

मुंबई। हैदराबाद में फिल्म प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन घायल हो गए हैं। उन्हें पसलियों में चोट आई है और सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। जानकारी के मुताबिक अमिताभ बच्चन हैदराबाद में प्रोजेक्ट के की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान एक्शन सीन करते वक्त उन्हें चोट लग गई।

अमिताभ बच्चन ने बताया कि पसली कार्टिलेज पॉप हो गया है और दाहिनी पसली की साइड की मांसपेशी फट गई है। जिस कारण उन्हें काफी दर्द महसूस हो रहा है। इसके चलते अब शूटिंग को कैंसिल कर दिया गया है और । हैदराबाद के ही एआइजी अस्पताल में उनका सिटी स्कैन हुआ है, जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। चोट के चलते उन्हें हिलने-डुलने में भी परेशानी आ रही है साथ ही सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। 

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments