कांगड़ा
टीबी बीमारी को दूर करने के लिए जागरुकता शिविर का किया गया आयोजन

सुमन महाशा। कांगड़ा
ग्राम पंचायत खोली में टीबी बीमारी को दूर करने के लिए जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सदस्यों, आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गांव के लोगों को जागरुक किया और टीबी बीमारी से कैसे बचा जाए इसके बारे में विचार सांझा किए।
इस दौरान पंचायत प्रधान केवल चौधरी ने अपनी संबोधन में कहा कि टीबी एक आम बीमारी है। इसका सही ढंग से तथा सही समय पर चेकअप करवा करके इलाज संभव है। उन्होंने कहा कि काफी संख्या में लोग ऐसे जागरूकता शिविरों में आकर स्वास्थ्य लाभ पाते हैं। इस मौके पर डॉक्टर नितिका विशेष रूप से उपस्थित रहीं।