कांगड़ा
कार्यकर्ताओं को संगठन, साप्ताहिक मिलन व बलोपासना केंद्र के बारे में दी जानकारी

रजनीश चंदेल। नगरोटा बगवां
बजरंग दल नगरोटा इकाई की बैठक शनिवार को हुई। जिसमें विभाग गौरक्षा प्रमुख भानु पराशर, बजरंग दल विभाग संयोजक शिवगोरी, राहुल चौहान, गौनी चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में विभाग संयोजक शिवगोरी ने कार्यकर्ताओं को संगठन, साप्ताहिक मिलन व बलोपासना केंद्र के बारे में जानकारी दी।
विभाग गौरक्षा प्रमुख भानु पराशर ने गौरक्षा व संगठन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया। राहुल चौहान ने बजरंग दल के बारे पूरी विस्तृत जानकारी साझा की। बैठक में नवीन दायित्व भी दिए गए। बैठक में बजरंग दल नगरोटा के 75 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।