पैर फिसलने से खाई में गिरा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का बेटा, मौके पर गई जान

पैर फिसलने से खाई में गिरा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का बेटा, मौके पर गई जान
नोहराधार। जिले सिरमौर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे में एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक नोहराधार तहसील घंडूरी गांव से अश्विनी रात को किसी परिचित के आमंत्रण पर उनके घर रात्रि भोजन करने गए थे। भोजन करने के बाद जब वह वापस अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पांव फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरे। ऐसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक व्यक्ति कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का बेटा था। मृतक की शिनाख्त (45) वर्षीय अश्विनी पुत्र दुर्गा सिंह के रूप में हुई है।
दुर्गा सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को शव परिजनों को सौंपा दिया है। तहसीलदार नौहराधार ने आश्रितों को 20 हजार की राहत राशि जारी की।