पुलिस ने 16.41 ग्राम चिट्टे के साथ एक टैक्सी चालक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 16.41 ग्राम चिट्टे के साथ एक टैक्सी चालक को किया गिरफ्तार

हमीरपुर। यहां पुलिस ने 16.41 ग्राम चिट्टे से साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चिट्टे को कब्जे में लेकर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक भोटा पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक टैक्सी चालक को 16.41 ग्राम चिट्टे से साथ पकड़ने में सफलता पाई है। आरोपी की पहचान घुमारवीं निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए चिट्टे को कब्जे में लेकर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। भोटा पुलिस प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने शुक्रवार रात दो बजे के करीब झिरालड़ी में नाका लगा रखा था। इसी दौरान पुलिस ने ऊना की तरफ से आ रही एक ऑल्टो टैक्सी को चेकिंग के लिए रोका। उन्होंने बताया कि टैक्सी चालक पुलिस को देखकर घबरा गया, इस पर पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उक्त मात्रा में चिट्टे की खेप बरामद हुई ।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments