आसमानी बिजली गिरने के कारण एक मकान जलकर हुआ राख, मात्र पहने हुए कपड़े ही बचे

आसमानी बिजली गिरने के कारण एक मकान जलकर हुआ राख, मात्र पहने हुए कपड़े ही बचे

नौहराधार। उपमंडल संगड़ाह के बडय़ाल्टा गांव में आसमानी बिजली गिरने से एक मकान जलकर राख हो गया। इस आगजनी से घर में रखा सारा सामान भी जल गया है। जानकारी के मुताबिक बडय़ाल्टा गांव में गणेसों देवी नामक विधवा महिला का घर आसमानी बिजली गिरने से जलकर राख हो गया। घर का सारा सामान जलने से महिला अपने बेटों के साथ दूसरों के घर में रहने पर मजबूर हो गई है।

उनकी दुधारू जरसी गाय की भी मौत हो गई। महिला के पति का निधन करीब एक दशक सडक़ निर्माण कार्य में मजदूरी के दौरान हादसे में हो चुका है। आग लगने से घर में राशन, कपड़े, बर्तन जैसी अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो गया मात्र पहने हुए कपड़े ही बचे। बीडीसी चेयरमेन मेलाराम शर्मा ने प्रशासन से इस गरीब परिवार को फौरी राहत जारी करने की अपील करते हुए कहा कि वह खुद उन्हें कुछ कपड़े व बर्तन जैसी जरूरी चीजें देंगे।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments