भाजपा पांच राज्यों में बहुमत से बनाएगी सरकार : जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मंगलवार को बिलासपुर जिले के धौलरा मंदिर में आयोजित दुर्गा मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए।

Oct 24, 2023 - 17:26
 0  108
भाजपा पांच राज्यों में बहुमत से बनाएगी सरकार : जेपी नड्डा

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मंगलवार को बिलासपुर जिले के धौलरा मंदिर में आयोजित दुर्गा मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान जेपी नड्डा कार्यक्रम में लोगों से मिलकर विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। जेपी नड्डा ने एम्स बिलासपुर को सबसे तेज गति से आगे बढ़ने का श्रेय दिया।
जेपी नड्डा ने कहा कि एम्स बिलासपुर में हर प्रकार की सुविधा मौजूद रहे। इसके लिए एम्स प्रबंधन को प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा है। भविष्य में सभी सुविधाओं को ध्यान में रखकर एम्स के लिए योजनाएं बनाई जानी चाहिए। सभी प्रकार के उपकरण एम्स में उपलब्ध करवाएं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एम्स में तेजी से सभी पदों को भरा जा रहा है। जेपी नड्डा दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम के बाद शाम के समय दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow