बाइक दुर्घटना में भाई की दर्दनाक मौत, बहन बुरी तरह से घायल

राकेश सोनी। नादौन
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत दंगड़ी कांगू संपर्क मार्ग पर कुन्ना रोड के निकट बाइक दुर्घटना में भाई की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसकी बहन बुरी तरह से घायल हो गई जिसका उपचार हमीरपुर में चल रहा है। मृतक की पहचान 21 वर्षीय शिवम पुत्र विजय कुमार निवासी गांव खोरड पंचायत गोइस गलोड़ क्षेत्र के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार शिवम और उसकी बहन 18 वर्षीय अंशिका सुजानपुर में होली मेला देखकर वापस अपने घर जा रहे थे।
जब अपनी बाइक नंबर एचपी 55 ए 8395 पर सवार होकर कुन्ना रोड के निकट पहुंचे तो एक तीखे मोड़ पर सामने से आ रही निजी बस को देख कर शिवम बाइक पर नियंत्रण खो बैठा और बाइक स्किड हो गई। वही बस चालक जसवीर कुमार ने बताया कि सामने से आ रही बाइक को देखकर जब उसे कुछ आशंका हुई तो उसने बस को पूरी तरह साइड में लेकर इसे तुरंत रोक दिया और पलों में ही हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद शिवम की मौका पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं आसपास के लोगों ने घायल अंशिका को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।