नैनीखड्ड-सामलेयू मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

एएम नाथ। चंबा
नैनीखड्ड -सामलेयू मार्ग पर ऐलन माता के पास वीरवार शाम को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई है।
जानकारी अनुसार वीरवार दोपहर के समय सेना से सेवानिवृत्त जरनैल सिंह गांव डुक्का ग्राम पंचायत बैली, जोकि अपनी निजी कार से अपने बच्चों को लेने के लिए रोजमर्रा की तरह नैनीखड्ड गया।
प्रतिदिन की तरह जरनैल सिंह वीरवार को भी बच्चों को गांव डुक्का के नीचे जा रही सड़क पर छोड़ कर अपने निजी कार्य के चलते आगे मेल की और चला गया। लेकिन जब जरनैल सिंह शाम करीब पांच बजे मेल गांव से वापिस अपने घर को लौट रहा था तो मेल और डूक्का के बीच ऐलन माता मंदिर के समीप अचानक चालक का अपने वाहन से सतुलन बिगड़ गया। इससे कार गहरी खाई में गिरने से चालक की भी मौके पर मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक के शव को स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर लाया गया। डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।