सोलन
खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौके पर हुई मौत

कसौली। यहां वीरवार तडक़े एक दर्दनाक सडक़ हादसा हुआ है। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है, वहीं मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक कसौली के जंगेषु में एक कार सडक़ से 200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई।
इस दुर्घटना में 3 लोगो की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक सुबह करीब 4 बजे कुछ गिरने की आवाजें सुनाई दीं। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया। एएसपी अजय कुमार राणा ने मामले की पुष्टि की।