शुआट्स वीसी आरबी लाल के साथ सात आरोपियों पर धर्म परिवर्तन कराने में केस दर्ज , विनोद बी लाल का नाम भी शामिल
नैनी स्थित सैम हिगिन्नबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नाेलॉजी एंड साइंसेस(शुआट्स) के कुलपति आरबी लाल के साथ ही सात आरोपी पर एक और केस दर्ज हुआ है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
नैनी स्थित सैम हिगिन्नबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नाेलॉजी एंड साइंसेस(शुआट्स) के कुलपति आरबी लाल के साथ ही सात आरोपी पर एक और केस दर्ज हुआ है। संस्थान की ही पूर्व महिला कर्मचारी ने धर्म परिवर्तन के साथ अन्य आरोपों में घूरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोपियों में कुलपति के भाई विनोद बी लाल का भी नाम शामिल है। 39 वर्षीय पीड़िता मूलरूप से मिर्जापुर के घुरपुर क्षेत्र की रहने वाली है। उसके पति का देहांत हो चुका है और वह अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ एक स्कूल परिसर में रह रही है। उसका कहना है कि 2011 में राजकरन के साथ दो धर्मगुरु प्रयागराज से आरबी लाल के माध्यम से आए। फिर आरबी लाल के स्कूल में नौकरी, रहने के लिए घर और बच्चों की शिक्षा का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवा दिया। उसको पति-बच्चों के साथ यीशू दरबार में लाया गया। यहां आरबी लाल व विनोद बी लाल के कहने पर दोबारा धर्म परिवर्तन किया गया। साथ ही स्कूल में नौकरी दे दी गई।2020 में बीमारी के कारण उसके पति का देहांत हो गया। आरोप है कि उपरोक्त लाल बंधुओं की लापरवाही की वजह इलाज न करवाने के कारण से पति की मौत हुई। इसके बाद उस पर अन्य लोगों का भी धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया गया। इंकार करने पर मो.रिजवान निवासी हथिगन पुरवा खास थाना घूरपुर, जो लाल बंधुओं के स्कूल का सुपरवाइजर है, ने रात में जबरन घर में घुसकर उससे जबरदस्ती करने का प्रयास किया। साथ ही बात नहीं मानने पर उसे व उसकी बेटियों को कोलकाता के बाजार में बेचने की धमकी दी। 22 अगस्त को रिजवान तीन अज्ञात लोगों के साथ दोबारा से उसके घर आया। शराब के नशे में धुत इन लोगों ने उससे व उसकी नाबालिग बेटियों के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। साथ ही सामान के साथ उसे और उसकी बच्चियों को स्कूल से बाहर कर दिया गया । यह भी कहा कि किसी से शिकायत की तो जान से मार दिया जाएगा। थानाध्यक्ष संजीव चौबे ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर कुल चार नामजद व तीन अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।
What's Your Reaction?






