तीन मकानों व दो गौशालाओं में आग लगने से जिंदा जले मवेशी, लाखों का नुकसान

तीन मकानों व दो गौशालाओं में आग लगने से जिंदा जले मवेशी, लाखों का नुकसान

मंडी। सराज क्षेत्र में तीन मकानों में आग लगने के साथ दो गोशाला भी जलाकर राख हो गई हो गई। इस आगजनी में गोशाला में बंधे कुछ मवेशी भी जिंदा जल गए। जानकारी के मुताबिक शिल्हीबागी पंचायत के ड्रीश गांव के तीन स्लेटपोश मकानों में अचानक आग लग गई और साथ लगती दो गौशालाओं व एक लघु उद्योग को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने आनन-फानन में घरों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि लोग बस देखते ही रह गए। लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर फायर विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया। फायर विभाग की टीम के पहुंचने तक तीन घर सामान सहित राख हो चुके थे।

आगजनी में तीन परिवारों को करीब 50 लाख का नुकसान हुआ है। इस आगजनी में भागचंद पुत्र परस राम का एक मकान, गोशाला और लोहे का लघु उद्योग सहित एक गाय, बैल और भेड़ भी जल गई। इसके अलावा लछमण पुत्र परस रामए ज्ञानचंद, गोविंद राम, तेज सिंह पुत्र लछमण का मकान व एक गोशाला राख हुई है। साथ ही चमन लाल पुत्र भाग सिंह का दो कमरों का मकान भी जल गया है। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार बागाचनोगी विनोद कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से प्रभावितों परिवारों को 45 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता की जाएगी।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments