व्यक्ति से वीडियो कॉल कर ठगे चार लाख, व्हाट्सऐप पर चैटिंग कर फंसाया था

व्यक्ति से वीडियो कॉल कर ठगे चार लाख, व्हाट्सऐप पर चैटिंग कर फंसाया था

अर्की। यहां एक व्यक्ति से ब्लैक मेलिंग द्वारा चार लाख रुपये की ठगने का मामला सामने आया है। इस मामले में व्यक्ति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक अर्की क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसके साथ कोई काजल गुप्ता नाम की महिला करीब 20 दिन व्हाट्सऐप पर चैट कर रही थी। इस दौरान उसे मोबाइल पर काजल गुप्ता की वीडियो कॉल आई। उसने एक दम से कपड़े उतार दिए और कॉल काट दी।

अगलेे दिन उसे किसी का फोन आया और उसने अपना नाम राकेश अस्थाना बताया और कहा कि यह दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच से आईजी बोल रहा है। उसने कहा कि काजल गुप्ता ने सुसाइड कर लिया है व सुसाइड नोट में आपका नाम लिखा हुआ है। उसका पोस्टमार्टम हो रहा है। अब उक्त महिला के घर वाले दस लाख रुपये की मांग रहे हैं, लेकिन यह आठ लाख रुपये में बात करवा देगा। इसके बाद गौरव कुंवर नाम के व्यक्ति ने फोन करके बताया कि आपकी और काजल गुप्ता की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आप राजु कुमार नाम के खाते में 11 हजार 500 रुपये तुरंत जमा करवाओ, ताकि आपका वीडियो डिलीट किया जा सके। शिकायतकर्ता ने पैसे जमा करवाने शुरू कर दिए और करीब चार लाख दस हजार रुपये की धोखाधड़ी का शिकार हो गया। डीएसपी संदीप शर्मा का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments