अरुणाचल में क्रैश हुए चीता हेलिकॉप्टर में सवार दोनों पायलट शहीद

अरुणाचल में क्रैश हुए चीता हेलिकॉप्टर में सवार दोनों पायलट शहीद

बोम्डिला। सेना के अरुणाचल प्रदेश के बोम्डिला के पास क्रैश हुए चीता हेलिकॉप्टर में सवार दो पायलट शहीद हो गए हैं।

इनमें एक लेफ्टिनेंट कर्नल पायलट व मेजर को-पायलट शामिल हैं। हेलिकॉप्टर रूटीन ऑपरेशन पर सेन्गे से निकला था और असम के मिसामारी जा रहा था।

वीरवार सुबह सवा नौ बजे बोम्डिला के मंडाला के पास इसका संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल से कटा था। इसके बाद सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां हेलिकॉप्टर की तलाश में लगीं।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments