मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित परिवारों को वितरित किए राहत पैकेज 

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को बिलासपुर में आपदा प्रभावित 1162 परिवारों को 8.97 करोड़ रुपये की मुआवज़ा राशि वितरित की।

Oct 25, 2023 - 17:57
 0  171
मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित परिवारों को वितरित किए राहत पैकेज 

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को बिलासपुर में आपदा प्रभावित 1162 परिवारों को 8.97 करोड़ रुपये की मुआवज़ा राशि वितरित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 16 हजार परिवारों को फिर से बसाने का दायित्व प्रदेश सरकार निभा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे 94 प्रभावित परिवार जिनके घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें पहली किश्त के रूप में 3-3 लाख रुपये प्रदान किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने बिलासपुर सदर विकास खंड के अंतर्गत 404 परिवारों को 3.93 करोड़ रुपये,घुमारवीं विकास खंड के अंतर्गत 532 आपदा प्रभावित परिवारों को 4.55 करोड़ रुपये,झंडूता विकास खंड के तहत 198 आपदा प्रभावित परिवारों को  1.21 करोड़ रुपये तथा स्वारघाट विकास खंड केअंतर्गत 28 आपदा प्रभावित परिवारों को 19.10 लाख रुपये जारी किए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow