सीएम सुक्खू बोले-वनों को आग, बाढ़ और भू-स्खलन से बचाने के लिए लाएंगे नीति

सीएम सुक्खू बोले-वनों को आग, बाढ़ और भू-स्खलन से बचाने के लिए लाएंगे नीति

शिमला। प्रदेश सरकार वनों के संरक्षण और संवर्धन के लिए एकीकृत कार्य योजना पर काम कर रही है। सरकार जल्द ही वनों को आग, बाढ़ और भूस्खलन से बचाने के लिए नई नीति लाएगी। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कही है। वह मंगलवार को विधानसभा में नियम 130 के तहत विधायक इंद्रदत्त लखनपाल द्वारा लाए प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे। 

उन्होंने कहा कि आपदाओं के प्रभावी प्रबंधन और इससे जुड़े मामलों के आकस्मिक उपचार के लिए सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूक भी किया जा रहा है। 

प्रदेश में चीड़ के जंगलों में चीड़ की पत्तियां आग का मुख्य कारण हैं। इन पत्तियों को एकत्रित करने और वन भूमि से हटाने के लिए सरकार ने एक नई नीति बनाई है। इसके तहत पाइन नीडल आधारित उद्योग लगाने के लिए पूंजी निवेश पर 50 फीसदी सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत ईंधन के ब्रिकेट्स बनाने की पांच इकाइयां अब तक स्थापित की जा चुकी हैं।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments