कल बिलासपुर का दौरा करेंगे सीएम, मुख्यमंत्री बनने के बाद होगा यह पहला दौरा
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू वीरवार को जिला बिलासपुर का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंद्र सिंह सुक्खू का जिला बिलासपुर में यह पहला दौरा होगा।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू वीरवार को जिला बिलासपुर का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंद्र सिंह सुक्खू का जिला बिलासपुर में यह पहला दौरा होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री करीब 5.68 करोड़ रुपये के शिलान्यास करेंगे। 25 अक्तूबर को मुख्यमंत्री फिर बिलासपुर आएंगे और आपदा प्रभावित लोगों को आर्थिक सहायता देंगे। प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बिलासपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू वीरवार को शहर के धौलरा सेक्टर में 5.18 करोड़ रुपये से बनने वाले कृषि भवन और 50 लाख रुपये से बनने वाले जिला पुस्तकालय का शिलान्यास करेंगे।
नर्सिंग होस्टल व इंस्टिट्यूट भवन के लिए 06 करोड़, बिलासपुर गुरुद्वारा के पास पार्किंग निर्माण के लिए 3.5 करोड़, बरमाणा लघट फुटपाथ के लिए 1.50 करोड़, लाइब्रेरी भवन के लिए 50 लाख व लक्ष्मी नारायण मंदिर सराय निर्माण के लिए 31 लाख रुपए से निर्मित आदि योजनाओं की नींव रखेंगे।
What's Your Reaction?






