ऊना रेलवे स्टेशन से अंबाला जा रही ट्रेन में मिला व्यक्ति का शव, पुलिस कर रही जांच

ऊना रेलवे स्टेशन से अंबाला जा रही ट्रेन में मिला व्यक्ति का शव, पुलिस कर रही जांच

ऊना। जिले ऊना रेलवे स्टेशन से अंबाला जा रही डीईएमयू ट्रेन में एक व्यक्ति का शव मिला है। ट्रेन में सवार उक्त व्यक्ति की मौत कैसे हुई इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक  दौलतपुर चौक से ट्रेन अंबाला जा रही थी। इस दौरान ट्रेन ऊना रेलवे स्टेशन पर रुकी। स्टेशन मास्टर ने रेलवे पुलिस चौकी को सूचित किया कि ट्रेन के कोच नंबर 110650 में एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ है।

सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। ट्रेन के कोच में एक व्यक्ति बेसुध पड़ा था। जिसे पुलिस कर्मचारियों ने कोच से नीचे उतारा। व्यक्ति को रेलवे पुलिस चौकी के कर्मचारियों ने अस्पताल पहुचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments