सोलन
नवजात शिशु का मिला शव, मां की तलाश कर रही पुलिस

सोलन। यहां एक मां ने जन्म देने के बाद अपने बच्चे को फेंक दिया है। इस मामले में नवजात शिशु का शव पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक डीएसपी नालागढ़ मानवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सल्लेवाल में साथ लगती पुलिया के किनारे मृत अवस्था में शिशु पड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची गई और शव को कब्जे में लिया।
मृतक नवजात शिशु लडक़ी है, जिसे पैदा होने के बाद फेंक दिया गया। पुलिस मामले की तफ्तीश करते हुए आस-पास के एरिया में गर्भवती महिलाओं के बारे में पूछताछ कर रही है। वहीं क्षेत्र की आशा वर्करों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि शिशु को मौत के बाद यहां फेंका गया, या फिर यहां फेंकने के बाद शिशु की मौत हुई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज भी खंगाल रही है।