देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष और साथियों पर तलवार-डंडों से किया हमला

स्वारघाट। जिले बिलासपुर में देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर व उनके साथियों के ऊपर हमला किया है। इस हमले में एक युवक घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर पर नकाबपोश बदमाशों ने तलवारों और डंडों से हमला किया है। भानुपल्ली-बिलासपुर रेल प्रोजेक्ट निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों को रोजगार देने हेतु रेलवे कंपनी मैक्स इंफ्रा प्राइवेट लिमटेड के साइट कार्यालय महावली में अपने साथियों के साथ जा रहे थे। हमला कंपनी के साइट कार्यालय से पहले महावली मंदिर के बाहर हुआ है।
हमले में एक युवक घायल हुआ है, जिसकी टांग में चोट लगी है और उसका मोबाइल टूट गया है। गनीमत यह रही कि रुमित सिंह ठाकुर और 15-20 साथी मंदिर के अंदर माथा टेकने गए थे। केवल तीन-चार साथी और पत्रकार माथा टेकने के बाद मंदिर के बाहर खड़े थे, जिन्हें इन बदमाशो ने पंजाबी में पूछा कि तुसी आए काम बंद करवाने और इसके बाद नकाबपोश बदमाशों ने डंडों-तलवारों से हमला कर दिया और पंजाब की तरफ फरार हो गए। रुमित सिंह ठाकुर ओर उनके साथियों ने रेलवे कंपनी के एचआर मैनेजर रणजीत सिंह पर हमला करवाने का आरोप लगाया है और कंपनी के एचआर मैनेजर के खिलाफ शिकायत दी है कि एचआर मैनेजर के ऊपर एफआईआर दर्ज की जाए।