डॉक्टरों को ठहराया पत्नी की मौत के लिए जिम्मेदार

राकेश सोनी। नादौन
शहर के वार्ड एक निवासी जीतराम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर को शिकायत पत्र भेजा है। इसमें आरोप लगाया है कि स्थानीय अस्पताल में उसकी पत्नी को समय रहते चिकित्सकों ने चेक नहीं किया और उसकी मौत हो गई। जीतराम ने बताया कि शुक्रवार सुबह उसकी पत्नी सुदर्शन देवी की करीब 5:30 बजे अचानक तबीयत खराब हो गई, उसे तुरंत नादौन अस्पताल में लाया गया। लेकिन मरीज का वजन अधिक होने होने के कारण उन्होंने आग्रह किया कि सुदर्शना देवी को बाहर गाड़ी में ही चेक किया जाए। कुछ देर तक विवाद चलने के बाद जब डॉक्टरों ने मरीज को चेक किया तो उसकी मौत हो गई थी। उनका कहना था कि चिकित्सक द्वारा बार-बार मरीज को अस्पताल के अंदर लाने के लिए कहा जा रहा था। उन्होंने इस संबंध में करवाई करने की मांग की है। बीएमओ डॉ. केके शर्मा का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।