देश
दुकान में आग लगने से सारा सामान जलकर हुआ राख, पांच वाहन भी आए चपेट में

देहरादून। रुद्रपुर क्षेत्र में एक दुकान में आग लग गई है। आग लगने से साथ में बनी झोपडिय़ां भी जलकर राख हो गई है। जानकारी के मुताबिक शनिवार तडक़े एक कबाड़ की दुकान में आग लग गई। इस दौरान पास में बनी झोपडिय़ां और साथ ही वहां पर खड़ी एक बाइक, एक मैजिक लोडर और करीब तीन ई-रिक्शे भी आग की चपेट में आ गए।
आग इतनी भयंकर थी कि सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल कर्मी तीन वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।