महिला कर्मचारी को प्रताड़ित करने के आरोप में मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य पर एफआईआर

एएम नाथ। चंबा
मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा में आउटसोर्स पर तैनात महिला कर्मचारी को प्रताड़ित करने के आरोप में पूर्व प्राचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित महिला ने अगस्त, 2022 में पुलिस थाना में अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी। इसके चलते इसकी शिकायत एसपी से की गई।
एसपी को सौंपे शिकायत पत्र में पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी बेटी मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स पर तैनात है। मेडिकल कॉलेज के अधिकारी द्वारा उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। विरोध करने पर उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी गई। अधिकारी को महिला पुलिस थाना भी बुलाया गया। वहां दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए गए, लेकिन उसके आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब एसपी के हस्तक्षेप से मामले में एफआईआर दर्ज की गई।
उधर, संबंधित अधिकारी का कुछ महीने पहले ही मेडिकल काॅलेज चंबा से तबादला हो चुका है। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि मामले में आईपीसी 354ए व आईपीसी 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।