बस पलटने से चार यात्रियों की गई जान, पुलिस कर रही छानबीन

श्रीनगर। अवंतीपोरा क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह जम्मू-श्रीनगर एनएच-44 में झेलम ब्रिज के पास परिवहन निगम की एक बस पलट गई। इस हादसे में बस सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में मारे गए सभी लोग बिहार के रहने वाले थे।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मृतकों की शिनाख्त नसरुद्दीन अंसारी पुत्र इस्लाम अंसारी निवासी खैरावा टोला पकड़ी हरदीतेरा पश्चिमी चंपारण, बिहार, राज करण दास पुत्र शिवू सिंघारी गोबिंदपुर किशनगंज, खटिया पिछिया, बिहार, सलीम अली पुत्र मोहम्मद अलाउद्दीन निवासी हकीमनगर चिल्हापारा, कटिहार, और कैसर आलम पुत्र शेओ माजकुरुल निवासी बीरनगर शरीफनगर बारसोईखाट, कटिहार, बिहार के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में नैशनल हाइवे पर बस पलट गई। इसमें कई यात्रियों को चोटें आईं हैं। उन्होंने बताया कि तीन घायलों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य ने पंपोर के अस्पताल में दम तोड़ दिया। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।