29 मार्च को निशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर का किया जाएगा आयोजन

राकेश सोनी। नादौन
रिटायर एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन नादौन द्वारा निशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन आगामी 29 मार्च बुधवार को किया जाएगा। जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष धर्म सिंह मिन्हास तथा महासचिव सुदेश शर्मा ने बताया कि संगठन द्वारा आयोजित इस 22वें शिविर का आयोजन नागरिक हस्पताल नादौन में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा, जबकि पंजीकरण भी 29 मार्च को सुबह 9:00 से शाम 3:00 बजे तक होगा।
उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से नेत्र विशेषज्ञ शिविर में नेत्र जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि जिन रोगियों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन होने होंगे उनको ऑपरेशन की तिथि विशेषज्ञ द्वारा मौका पर ही बताई जाएगी। ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में किए जाएंगे, जहां पर ऑपरेशन, ठहरने, भोजन व दवाइयों की व्यवस्था निशुल्क होगी। जिन लोगों के ऑपरेशन होने होंगे उन्हें ऑपरेशन की तिथि पर खाली पेट हमीरपुर मेडिकल कॉलेज आना होगा। संगठन ने लोगों से आग्रह किया कि इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।