गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में सामने आया नया मोड़

कांगड़ा। गग्गल एयरपोर्ट विस्तारीकरण मामले में नया मोड़ सामने आया है। विस्तारकरण के लिए हो रहे सोशल इंपेक्ट सर्वे के दौरान क्षेत्र के लोगों द्वारा अपना पक्ष न रखने से भविष्य में बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। वर्ष 2013 के बाद शुरू हुए इस सर्वे से ही प्रभावितों के लिए रीहैवलीटेशन, कंपनसेशन और रोजगार सहित तमाम सारे पहलुओं पर पालिसी बन पाएगी। प्रभावितों को कंपनसेशन भी उसी आधार पर मिलने वाला है। ऐसे में विरोध के चलते यदि लोग अपना पक्ष नहीं रख पाएंगे, तो टीम स्पोट विजिट व प्राप्त फीडबैक के हिसाब से ही आकलन कर रिपोर्ट तैयार करेगी, जिससे प्रभावितों को बड़ा घाटा हो सकता है।
गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए हो रहे सोशल इंपेक्ट सर्वे के आधार पर ही आने वाले समय में भूमि का अधिग्रहण हो पाएगा। सर्वे के आधार पर देखा जाएगा कि यहां एयरपोर्ट बनाकर लाभ होगा या फिर लोगों को उजाड़ कर नुकसान ही होगा। इस सर्वे में बाकायदा इन सब बातों का अध्ययन किया जा रहा है कि विस्तारीकरण की जद में आने वाले एरिया में कितने दुकानें और उसमें भी किस तरह के व्यापार प्रभावित हो रहा है। कितने लोग रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। कितनी कृषि योग्य भूमि जा रही है। कितने लोग लैंड लैस हो जाएंगे। प्रभावितों को कंपनशेसन भी उसी आधार पर दिया जाएगा।