बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, प्रदेश सरकार देगी 25 हजार नौकरियां

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, प्रदेश सरकार देगी 25 हजार नौकरियां

शिमला। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश किया है। मुख्यमंत्री ने बजट में 25 हजार पदों को भरने की घोषणा है। स्वास्थ्य विभाग, तकनीकी शिक्षा, पशुपालन, शहरी विकास, पंचायतीराज जल शक्ति, बिजली बोर्ड, ग्रामीण विकास विभाग आदि में पद भरे जाएंगे।

इसके अतिरिक्त पेयजल, सिंचाई व सीवरेज स्कीमों के रख-रखाव व परिचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के पांच हजार पद भरे जाएंगे। विधायक क्षेत्र विकास निधि को दो करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2.10 करोड़ रुपये किया। बजट में घोषणा की गई कि सिंगल विंडो सिस्टम खत्म होगा। बेरोजगार युवाओं को 500 रूटों पर इलेक्ट्रिक वाहन के परमिट दिए जाएंगे। हमीरपुर में बस पोर्ट बनाया जाएगा, जिस पर 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments