शिमला
सरकारी स्कूल की छात्रा हुई गर्भवती, नाबालिग छात्र पर रेप का आरोप

शिमला। राजधानी के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा से रेप होने का मामला सामने आया है। छात्रा के पेट में दर्द उठा तो परिवार के लोग अस्पताल ले गए, जहां टेस्ट करवाए गए। उससे पता चला कि वह गर्भवती है। पीड़िता ने परिजनों को बताया कि उसी के स्कूल में पढ़ने वाले एक लड़के ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
परिजनों की शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज लिया है। जिस लड़के पर रेप करने का आरोप लगा है, वह भी नाबालिग है। वह सरकारी स्कूल में 12वीं का छात्र है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।