गुरु रविदास सभा ने कीर्तन दरबार और गुरु का लंगर लगाया

गुरु रविदास सभा ने कीर्तन दरबार और गुरु का लंगर लगाया

एएम नाथ। चंबा

सतगुरु रविदास महाराज का 646वां जन्मोत्सव मनाने की कड़ी में कीर्तन दरबार व गुरु के लंगर का आयोजन काकड़ोलु में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गुरु रविदास सभा काकड़ोलू के तत्वावधान में गुरु रविदास मंदिर बजवाड़ा होशियारपुर के संत राजेश दास की रहनुमाई में किया गया।

कार्यक्रम के दौरान भाई अजीत भट्ट, ज्ञानी महेशानंद होशियारपुर वाले, भाई सुनील कुमार, बीबी मधु कुमारी, बीबी माधुरिका कुमारी, रोहित कुमार व रागी जत्था मैहला, भाई जयेश अहीर, बीबी हरविंदर कौर, भाई रंजीत सिंह व रागी जत्था गेहरा वाले, बीबी कोयल भट्ट व अन्य रागी जत्थों द्वारा गुरु रविदास की महिमा का गुणगान किया गया।

सगल भवन के नायेका इक छिन दरस दिखाए जी, कह रविदास सभे जग लूटेया हम तो एक राम कह छूटया, भगतां की टेक तू संता की ओट तू सच्चा सिरजणहारा, को बणजारो राम को मेरा टांढा लाधेया जाए रे, ऐसी लाल तुझ बिन कौन करे तोहि-मोहि मोहि- तोहि अंतर कैसा, बहुत जनम बिछुरे थे माधउ, एह जनम तुम्हारे लेखे, प्रेम की जेवरी बांधेओ तेरो जन, गुरु रविदास स्वामी गुण तेरे गा रहे हैं, नाम तेरो आरती मजन मुरारे, हर के नाम बिन झूठे सगल पसारे, जो न भजन्ते नरायणा, तिनका मैं न करों दर्शना, थिर घर बैसों हरजन प्यारे, सतगुरु तुमरे काज सवारे, हर हर हर नाम जपे रसना, लख खुशियां पातशाहियां जे सतगुरू नदर करे, गरीब नवाज गुसाईयाँ मेरा माथे छत्र धरे, जो तेरी शरणाई आवे पूरी होवे आस धन गुरु रविदास, तू चंदा मैं भया चकोरा तू गिरिवर मैं भया मोराआदि शब्द गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया । प्रातः आसा दी वार से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । उसके उपरांत गुरु जस कीर्तन, पाठ का भोग, आरती व अरदास के साथ माहौल भक्तिमय हो गया।

कार्यक्रम के दौरान गुरु रविदास सभा चम्बा के प्रधान जितेंद्र सूर्या, वरिष्ठ उप प्रधान अविनाश पाल, उपप्रधान सुदेश चंद्रा, गुरु रविदास सभा सिद्धपुरा के प्रधान कमल अहीर, गुरु रविदास सभा काकड़ोलू के प्रधान रमेश चंद, अनिल कुमार, मान सिंह, तिलक राज, सुनील कुमार, कुलदीप, संजू, पंकु, अनिता देवी, किरण देवी, प्रीतो देवी, पूजा, सुमन, गुरु रविदास सभा मैहला के प्रधान श्री इंद्र सिंह, सचिव अश्वनी कुमार, रमेश कुमार, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चम्बा के अध्यक्ष श्री शिवकरण चन्द्रा, महासचिव योगेश्वर अहीर, विशाल कायस्था, पार्षद मेघना कुमारी, ऋषि केश, जितेंद्र चंद्रा, लेख राम, सुभाष अहीर, अनूप राही, जितेश्वर सूर्या, रवि कांत अहीर, ग्रन्थी रवि कुमार, ग्रन्थी बीबी नविता भट्ट, संजोगिता शाह, अमृता देवी, राजिंदरा सूर्या, दलबीर सूर्या इत्यादि मौजूद रहे।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments