हमीरपुर को जल्द मिलेगा बस अड्डा, इंडोर स्टेडियम के लिए देंगे बजट : सीएम सुक्खू

हमीरपुर को जल्द मिलेगा बस अड्डा, इंडोर स्टेडियम के लिए देंगे बजट : सीएम सुक्खू

ऊषा चौहान। हमीरपुर

गांधी चौक हमीरपुर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रैली के दौरान लोगों को लंबित कार्यों को पूरा करने का आश्वासन दिया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 सालों से हमीरपुर बस अड्डे का निर्माण कार्य लटक रहा है। इस काम को जल्द पूरा किया जाएगा। वहीं हमीरपुर में जल्द ही इंडोर स्टेडियम बनाने के लिए भी बजट का प्रावधान होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज को सबसे बढ़िया मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। सारी सुविधाएं लोगों को आगामी दिनों में मिलेंगी। मेडिकल कॉलेज के साथ नर्सिंग कॉलेज भी खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा  पर्यटन की दृष्टि से भी जिले को उभारने के लिए काम किया जाएगा और ताल में सरकारी जमीन होने के चलते बड़ा सरकारी संस्थान बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश आर्थिक बदहाली और तंगी के दौर से गुजर रहा है, लेकिन कांग्रेस सरकार विकास में कोई कमी नहीं आने देगा। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर के 1500 करोड रुपये के कर्ज पर दिए जा रहे बयान ठीक नहीं है, क्योंकि विकास के लिए कर्ज लेना ही पड़ेगा। पिछले कुछ सालों में बीजेपी ने प्रदेश की हालत ही ऐसी बना दी है।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments