मरीजों को अस्पताल पहुंचाएगा हेलिकॉप्टर, गंभीर बीमार रोगियों को एयरलिफ्ट करने की बनाई योजना

शिमला। यहां गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को अब उपचार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ मिलकर मरीजों को तुरंत एयर लिफ्ट करने की योजना बनाई है। इस फेहरिस्त में पीडि़त व्यक्ति के परिजनों को तुरंत सूचना नजदीकी बीएमओ व सीएमओ को देनी होगी, जिसके बाद नजदीकी हेलिपैड से बीमार व्यक्ति को एयरलिफ्ट कर लिया जाएगा। इस संदर्भ में मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठकुर ने विस्तार से वार्ता की है। विधायक रवि ठाकुर का कहना है कि लाहुल-स्पीति में भारी बर्फबारी के चलते कुछ क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था वर्तमान समय में प्रभावित है। ऐसे में बीमार चल रहे व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाना किसी चुनौती से कम नहीं है।
उन्होंने घाटी के लोगों को आश्वस्त किया है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अब घाटी से मरीजों को तुरंत एयरलिफ्ट करने के लिए हेलिकॉप्टर उपलब्ध करवाने के लिए उनके आग्रह पर स्वीकृति प्रदान कर दी है। वहीं जिला के स्वास्थ्य अधिकारियों को भी विशेष दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। खराब मौसम व बर्फबारी के चलते जहां मयाढ़ घाटी में यातायात व्यवस्था बहाल नहीं हो पाई है, वहीं उक्त मरीज को जैसे-तैसे उदयपुर पहुंचाने के बाद उसे उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल रैफर किया गया। लिहाजा बीमार व्यक्ति को प्रशासन ने कुल्लू पहुंचाकर उसका उपचार शुरू करवा दिया है। उधर, लाहुल स्पीति कांग्रेस के महासचिव संजय कटोच का कहना है कि विधायक रवि ठाकुर ने उन्हें यह जानकारी भी दी है कि घाटी के सभी 18 हेलिपैड पर आपातकालीन स्थिति में उड़ान करवाने व गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को एयरलिफ्ट करवाने की योजना बनाई गई है। यही नहीं, लोक निर्माण विभाग द्वारा घाटी की सडक़ों को बहाल करने के कार्य को जहां युद्ध स्तर पर चलाने को कहा गया है। वहीं करीब घाटी में 80 फीसदी सडक़ें बहाल कर दी गई हैं।