तेज रफ्तार कार ने कुचले पांच लोग, मौके पर गई जान

तेज रफ्तार कार ने कुचले पांच लोग, मौके पर गई जान

सोलन। यहां एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर एक इनोवा टैक्सी सोलन से परवाणू की तरफ जा रही थी। जैसे ही यह धर्मपुर पड़ाव से थोड़ा आगे सुक्की जोहडी के समीप पहुंची तो काम पर जा रहे मजदूरों को गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है।

वहीं चार मजदूरों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर ले जाया गया है। जहां से एक मजदूर को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन और 2 को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। एक का इलाज धर्मपुर में ही चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लिया गया है।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments