हिमाचल कबड्डी लीग के ट्रायल 25 और 26 फरवरी को

सुमन महाशा। कांगड़ा
हिमाचल कबड्डी लीग के ट्रायल कागड़ा जिले में 25 और 26 फरवरी को होने जा रहे हैं। इसमें लड़कों के ट्रायल 25 फरवरी और लड़कियों के 26 फरवरी को गर्वनमेंट कॉलेज धर्मशाला के प्रांगण में रखे गए हैं। इस ट्रायल में भाग लेने वालों की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए, जो भी कबड्डी के प्लेयर उभरते आ रहे है, ट्रायल में आएं और अपने साथ आधार कार्ड और 4 फोटो जरूर लाएं। हिमाचल में इस कबड्डी लीग में इटरनेशनल और नेशनल प्लेयर भी दिखे गए, जो 12 प्लेयर जिला से सलेक्ट होंगे, उनकी हिमाचल कबड्डी लीग में बोली भी लगेगी। हिमाचल के कबड्डी खिलाड़ियों के लिए यह बहुत अच्छा मौका है। ट्रायल का समय सुबह 11 बजे से 4 बजे तक है। हिमाचल कबड्डी लीग के हेड ने बताया है कि हिमाचल की 12 लड़कों और 12 लड़कियों की टीमें इस लीग को खेलेंगी और सभी खिलाड़ी अपने जिले को रिप्रजेंट करेंगे। अगर किसी जिले के ट्रायल में खिलाड़ी नहीं आते हैं, तो वे जिला लीग से बाहर हो जाएंगे।