कुल्लू
मणिकर्ण में पंजाब के पर्यटकों की गुंडागर्दी, लोगों के घरों पर फैंके पत्थर

कुल्लू। मणिकर्ण में पंजाब के पर्यटकों ने गुड़दंग मचाया है। इस मामले में पर्यटकों ने गुरुद्वारा वाले बाजार, नैणा माता मंदिर के पास से गुड़दंग शुरू किया और बस स्टैंड तक गुड़दंग मचाते हुए आए। जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात मणिकर्ण में पंजाब के पर्यटकों ने गुड़दंग मचाया है। लोगों के घरों में पत्थर फैंके, जिससे लोगों के घरों के शीशे भी टूट गए। यह बाइक में मणिकर्ण आए थे।
शरारती तत्वों को रास्ते में जो भी मिला, उनके साथ लड़ाई करने पर उतर आए। बताया जा रहा है कि पंजाबी पर्यटकों ने झंडा लेकर गुडदंग शुरू किया था। यह अपने आपको गुड़दंग मचाते खालिस्तानी बता रहे थे। लिहाजा रातभर मणिकर्ण गांव, बाजार के लोग खौफ में रहे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। ग्रामीणों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई को मांग की है।