देश
सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, तलाशी अभियान जारी

श्रीनगर। जिले पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इसके बाद तलाशी अभियान जारी है। जानकारी के मुताबिक शनिवार तड़के जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान पुलवामा के मित्रीगाम इलाके में एक संक्षिप्त मुठभेड़ हुई। आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना के बाद संयुक्तबलों ने अभियान शुरू किया था।
उन्होंने कहा ऐसा लगता है कि ऑपरेशन के शुरुआती चरणों में आतंकी भाग गए। इलाके में तलाशी चल रही है। अभियान को अभी तक बंद नहीं किया गया है। सुरक्षाबलों ने इस साल तीन मुठभेड़ों में पांच आतंकियों को मार गिराया है।