सुक्खू सरकार के इस बजट में प्रदेश का राजस्व बढ़ाने की बड़ी व सराहनीय पहल: पवन कालिया

अनिल कपलेश। बड़सर
जिला महासचिव पवन कालिया ने प्रेसवार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के पहले बजट का आंकलन किया जाए तो यह बजट रोजगार उन्मुखी है। इस बजट में प्रदेश का राजस्व बढ़ाने की बड़ी व सराहनीय पहल की है। सरकार ने इस बजट के द्वारा लंबी राजनीतिक पारी खेलने की मजबूत आधारशिला भी रखी है।
सरकार के पहले बजट में प्रदेश को ऋण आश्रय की नीति से निकालकर आर्थिक स्वाबलंबन की राह पर ले जाने का दृढ़ संकल्प नजर आता है। यद्यपि यह डगर बहुत ही कठिन है परंतु असाध्य नहीं। सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने इस राह पर चलने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। बजट में सभी वर्गों एवं विभागों का ध्यान रखा है। बड़ी परियोजनाओं व नए ढांचे तैयार करने की वजाए एक्जिस्टिंग संस्थाओं को मजबूत करने व गुणात्मक बनाने पर जोर दिया गया है, जो समय की मांग भी है। पूर्व सरकारों की आगे दौड़ पीछे चौड़ वाली नीति से हटकर कार्य किया है।