कांगड़ा की शिवानी कौशल को मिला हसदा मुखड़ा अवॉर्ड

कांगड़ा की शिवानी कौशल को मिला हसदा मुखड़ा अवॉर्ड

सुमन महाशा। कांगड़ा 

पंजाब में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कांगड़ा की शिवानी कौशल को हसदा मुखड़ा अवॉर्ड मिला है। ईडियट क्लब अमृतसर के जसपाल भट्टी अवॉर्ड शो में शिवानी कौशल को यह खिताब मिला है। इस शो के संयोजक रजिंदर रिखि और ध्वनि मेहरा रहे। शिवानी कौशल ने इस अवॉर्ड के लिए आयोजनकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए बताया कि इसका सारा श्रेय कांगड़ा की जनता को जाता है।

शिवानी कौशल ने हिमाचल क्वीन सोनाली शर्मा के मार्गदर्शन से मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा है। पेशे से शिक्षिका शिवानी कौशल कुछ महीने पहले पंजाब में एम इंटरटेनमेंट ग्रैंड फेम ऑफ इंडिया व फेस ऑफ द शो का खिताब प्राप्त कर चुकी हैं। शिवानी हिम जागृति मंच में मिसेज़ ब्यूटीफ़ुल हिमाचल का ख़िताब भी जीत चुकी हैं। इनको इसी मंच से नृत्य में प्रथम पुरस्कार मिला।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments