खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, 100 कारों से पीछा कर पकड़ा पंजाब पुलिस ने

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, 100 कारों से पीछा कर पकड़ा पंजाब पुलिस ने

अमृतसर। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद अमृतसर के पास स्थित उसके गांव जल्लुपुर में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है।

यही नहीं रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस की कई टीमें भी वहां तैनात हैं। इसके चलते जल्लुपुर छावनी में तब्दील हो गया है। अमृतपाल को पंजाब पुलिस ने इसी गांव से गिरफ्तार किया है। करीब 100 पुलिस कारों द्वारा उसका पीछा करने के बाद यह कामयाबी मिली।

गौर हो कि इससे पूर्व अमृतपाल के छह साथियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments