तेंदुए ने मचाया आतंक, डर के मारे घरों में दुबके ग्रामीण

तेंदुए ने मचाया आतंक, डर के मारे घरों में दुबके ग्रामीण

गरली। यहां एक तेंदुए ने आतंक मचाया है। तेंदुए के डर से ग्रामीण घरों से बाहर नहीं निकल रहे है। जानकारी के मुताबिक ब्लाक खंड परागपुर के अंतर्गत गांव बतबाड़ के रिहायशी इलाके में उस वक्त हडक़ंप मच गया, जब बेखौफ घूम रहे तेंदुए को एक ग्रामीण ने देखा। इसके बाद तेंदुए से डरे सहमे लोग अपने-अपने घरों के भीतर घुस गए। हर कोई घर से बाहर निकलने से डर रहा है।

डाडासीबा व अन्य साथ लगते क्षेत्रों मेें भी दहशत का महौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि बतबाड़ में दिन-दिहाड़े यह तेंदुआ कई दिनों से लगातार घूम रहा है। उन्होंने वन विभाग से अनुरोध किया है कि तेंदुए को पकडऩे के लिए यहां पिंजरा लगाया जाए। रेंजर अधिकारी नरेंद्र सिंह डाडासीबा ने बताया कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। मौके पर फारेस्ट गार्ड की ड्यूटी लगाई जा रही है, स्थिति का जायजा लिया जाएगा।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments