कांप्लेक्स की पांचवीं मंजिल से कूदा व्यक्ति, हालत गंभीर

कांप्लेक्स की पांचवीं मंजिल से कूदा व्यक्ति, हालत गंभीर

नाहन। जिले सिरमौर में एक व्यक्ति ने एमसी कांप्लेक्स के पांच मंजिला भवन से छलांग लगा दी। इस हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह दिल्ली गेट के पास एमसी कांप्लेक्स के पांच मंजिला भवन से एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी। घायल को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है।

घायल गुरदेव निवासी कुलचंद गांव, थाना छप्पर का रहने वाला बताया जा रहा है, जो दिल्ली गेट के पास चल रही मिष्ठान की दुकान में हलवाई का काम कर रहा था। इस दुकान पर वह पिछले चार साल से काम कर रहा था। युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया, फिलहाल इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक बुरी तरह से घायल है। डीएसपी मुख्यालय मीनाक्षी शाह ने बताया कि पुलिस तफ्तीश में जुटी है।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments