छिंज मेला कमेटी की मीटिंग फौजा सिंह की अध्यक्षता में शिव मंदिर कोटि मोहल्ला में हुई संपन्न

छिंज मेला कमेटी की मीटिंग फौजा सिंह की अध्यक्षता में शिव मंदिर कोटि मोहल्ला में हुई संपन्न

सुमन महाशा। कांगड़ा

छिंज मेला कमेटी जमानाबाद की मीटिंग मेला कमेटी प्रधान फौजा सिंह की अध्यक्षता में शिव मंदिर कोटि मोहल्ला में संपन्न हुई। मीटिंग के दौरान सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित करके अजय कुमार संजू को कमेटी उपप्रधान ओर बलवीर पत्रवाल को वरिष्ठ उपप्रधान पद पर नियुक्त किया गया। मेला कमेटी प्रधान फौजा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष मेले का आयोजन 24 और 25 को जमानाबाद और अब्दुल्लापुर मेला कमेटी व ग्राम पंचायत और ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। छिंज मेले में पंजाब और हिमाचल के इनामी पहलवान अखाड़े में पहलवानी करके अखाड़े की शोभा बढ़ाएंगे जिसमें इनामी पहलवान रोजी कपूरथला रेलवे कोच फैक्ट्री वर्सेस कालू बावोवाल 100000रु के लिए अखाड़े में उतरेंगे।

करण रेलवे गोल्ड मेडलिस्ट कपूरथला वर्सेस शमशेर दीनानगर, अमना बावोवाल, रिंकू हाजीपुर, बब्बू परागपुर इत्यादि अनेको पहलवान कुश्ती करने अखाड़े में पहुंच रहे हैं । लगभग बड़ी कुश्तियों ओर मालियों को मिलाकर (200000) दो लाख तक मालिया दी जाने का कमेटी निर्णय कर रही हैं। 24 मार्च को शिव मन्दिर कोटि मोहल्ला से पूजा अर्चना उपरान्त पारंम्परिक वाद्ययंत्रों व डोल नगाड़ों के साथ जलेब निकाली जाएगी जो कि समूचे गांव जमानाबाद से होकर जिन घरों में मनमुराद पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जलेब को अपने घरों में बुलाया जाता हैं। उनके घर से होकर जलेब मेला स्थल अब्दुल्लापुर में पहुंचेगी।

ढोल नगाड़ों व वाद्ययंत्रों संग जलेब आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगी, दंगल स्थल पर पहुंचने के पश्चात अखाड़े व पीर बाबा की पूजा अर्चना की जायेगी उसके बाद ढंके की चोट पर कुश्ती दंगल का शुभारंभ किया जाएगा। इस मौके पर मेला कमेटी प्रधान फौजा सिंह, उप प्रधान अजय संजू, वरिष्ठ उपप्रधान बलवीर सिंह, पंचायत प्रधान कुलदीप सिंह, उपप्रधान अशोक जाम्बा, सचिव स्वरूप सिंह, विपन सिंह, मस्तराम, अजय कोटि, निशान्त कोटि, लाल सिंह खैरा, गुरमेल सिंह, परषोतम राम, वीर सिंह, सुभाष कोटि, मुकेश कोटि, कमलजीत सिंह, हरि सिंह, ओम प्रकाश, अश्वनी कुमार व मेला कमेटी प्रवक्ता एंकर सन्दीप चौधरी मौजूद रहे।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments