कांगड़ा
बीएसएफ सेंटर बनोई के पास हुए मर्डर के आरोपी 5 दिन के रिमांड पर भेजे

संजय वर्मा। गगल
बीएसएफ सेंटर बनोई के पास हुए मर्डर के आरोपियों को 5 दिन के रिमांड पर भेजा गया है। डीएसपी कांगड़ा मदन धीमान ने बताया कि पांचों आरोपियों राकेश कुमार, सोनी कुमार, बुद्धि सिंह, साहिल कुमार और मुनीश कुमार को कोर्ट में पेश किया गया।
जज ने इन आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। उन्होंने बताया कि अब पुलिस हत्या के सभी पहलुओं की इन आरोपियों से गहराई से छानबीन करके जानकारी लेगी।
इस हत्याकांड में और भी कोई शामिल होगा तो उसे भी बख्शा नहीं जाएगा। हत्या में इस्तेमाल किया गया बेसबॉल का बेट और डंडे भी पुलिस ने कब्जे में लिए हैं।