दर्शनी खड्ड में एक अज्ञात व्यक्ति का शव हुआ बरामद, पुलिस कर रही जांच

दर्शनी खड्ड में एक अज्ञात व्यक्ति का शव हुआ बरामद, पुलिस कर रही जांच

ऊना। अंब क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। इस मामले में अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी मेला के दौरान मैड़ी की दर्शनी खड्ड से एक अज्ञात शव मिला है। कुछ यात्रियों ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया।

मेला अधिकारी प्रवीण कुमार धीमान का कहना है कि पुलिस को कुछ यात्रियों ने दर्शनी खड्ड में एक शव पड़े होने की सूचना दी थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। व्यक्ति की उम्र 60 से 65 साल प्रतीत हो रही है। पुलिस को शव के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। जिसके चलते उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेजकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments