खेल
बैडमिंटन खेलते समय 39 वर्षीय खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक, मौके पर ही मौत

हैदराबाद। सिकंदराबाद के लालपेट स्थित प्रोफेसर जयशंकर इंडोर स्टेडियम बैडमिंटन खेलते समय दिल का दौरा पडऩे से (39) वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम बैंडमिंटन खेल रहे परमीश यादव को दिल का दौरा पड़ा और वह अचेत हो गया।
इसके बाद उसके साथी उसे इलाज के नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने श्याम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान मलकाजगिरी के रहने वाले परमीश यादव के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि यादव खेलते समय अचानक फर्श पर गिर गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।