आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के भरे जाएंगे पद, साक्षात्कार 21 को

एएम नाथ। चंबा
मैहला क्षेत्र के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक और सात सहायिकाओं के पद भरे जाएंगे। 21 मार्च को एसडीएम चंबा की अध्यक्षता में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इन पदों के लिए वहीं महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकती हैं, जो लाभान्वित क्षेत्र की निवासी हो। इसके अलावा आयु सीमा 21 से 45 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। साथ ही परिवार की वार्षिक आय 35,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पात्र महिलाएं सादे कागज पर हिमाचली प्रमाण पत्र, आयु, शैक्षणिक योग्यता, पारिवारिक आय प्रमाण पत्र सहित परिवार नकल को लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय मैहला में आवेदन कर सकती हैं।
वॉक इन इंटरव्यू होने के चलते साक्षात्कार की तिथि के दौरान भी आवेदन पत्र स्वीकार किए जाने का प्रावधान है। आंगनबाड़ी केंद्र अलमी में कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी केंद्र खालन, अगाहर, संवार, बंजला, भगियार, गदरेड़ और घरमाणी में सहायिका का पद भरा जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश चौधरी ने बताया कि बाल विकास परियोजना कार्यालय मैहला के तहत कार्यकर्ता का एक और सहायिका के सात पद भरे जाएंगे। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।